Explore

Search

July 7, 2025 11:29 am


आरोपियों से नकली सोने की 22 मोतियों की मालाएं बरामद : नकली सिक्कों व चेन को सोने का बताकर करते थे ठगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। असली सोने गहने और मोती बताकर नकली बेचने के मामले पुलिस आरोपियों से नकली सोने और मोतियों की मालाएं बरामद की है। आरोपी मालाएं किसी को बेचने की फिराक में थे। पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मण्ड्रेला में एक दुकानदार से ठगी करने के लिए आरोपियों के द्वारा उसे झुंझुनूं बुलाने की सूचना पर मण्ड्रेला पुलिस टीम ने जिला पुलिस टीम के साथ सयुंक्त कार्रवाई करते हुए चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

बस स्टेण्ड के पीछे, सिरोही रोड पिण्डवाडा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही निवासी देवीलाल ऊर्फ देवा पुत्र मोहनलाल जाति मूंगीया बागरी (32), बागरियों का बास, भीमपुरा चौक मोदराम पुलिस थाना रामसिन जिला जालोर निवासी चन्द्रमल पुत्र भीमा राम जाति मूंगीया बागरी (25) बागरियों का बास, भीमपुरा चौक मोदराम पुलिस थाना रामसिन जिला जालोर निवासी नारायण पुत्र भीमा राम जाति मूंगीया बागरी (35) भीमपुरा चौक मोदराम पुलिस थाना रामसिन जिला जालोर निवासी सुरेश पुत्र गंगाराम जाति मूंगीया बागरी ( 20) को गिरफ्तार किया गया है।

दूसरी बार ठगने आए थे दुकानदार को

थानाधिकारी चंद्रभान चौधरी ने बताया कि शनिवार को इमरान खान ने रिपोर्ट दी कि 20 अक्टूबर को उसकी दुकान पर उसके पिता के पास एक युवक आया था। उस वक्त वह कुछ सामान लेकर चला गया। वह दो-चार दिन लगातार आया। बाद में 28 अक्टूबर को वह एक अन्य युवक के साथ आया और उसके पिता को एक सोने का सिक्का दिखाकर कहा कि हम खुदाई का काम करते हैं। खुदाई में सोने के सिक्के मिले हैं। उसके पिता ने सुनार को सोने का दिखाया तो वह असली सोने का था। इसके बाद उन्होंने एक किलो सोना होने की बात कही और 15 लाख का लालच दिया। लालच में आकर वह और उसका पिता 30 अक्टूबर को आरोपियों के बताए अनुसार हरियाणा के सिवानी शहर गए। वहां दोनों युवकों ने उसे सोने की धातु जैसे सिक्के दिए। इसके बदले उन्हें चार लाख 75 हजार रुपए नकद दे दिए गए। बाद में सिक्कों को चैक करवाया तो सभी नकली थे। उस समय बेइज्जती के डर से पीड़ित ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई। दुबारा ठगी करने आए युवकों के झांसे में ना आकर शिकायत दर्ज करवाने पर आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए।

अन्य ठगी की घटनाओं का हो सकता है खुलासा

क्षेत्र सहित समीपवर्ती जिलों व राज्यों में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है। पुलिस पूछताछ में अन्य घटनाओं से भी उक्त आरोपियों के तार जुड़े होने का खुलासा हो सकता है।

ऐसे आए पकड़ में

कस्बे के एक दुकानदार से अक्टूबर में 5 लाख 75 हजार रुपए की ठगी हुई। पीड़ित ने मामला दर्ज नहीं कराया। उसे दुबारा ठगने के लिए उक्त गैंग के युवक आए तो दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दे दी। इस पर एएसआई रामसिंह की अगुवाई में टीम बनाकर झुंझुनूं भेजी गई। झुंझुनूं में पीड़ित के भाई शकील को सड़क के किनारे खडा किया गया। कुछ समय में एक बाइक पर चार युवक वहां आए। इस दौरान पुलिस टीम ने चारों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास सोने जैसी धातु की बनी 22 मोतियों की माला व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर