दौसा। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से नकदी भरा बैग चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में 4 नवम्बर को पीड़ित दुकानदार सुंदरदास मार्ग स्थित दीपक प्रोविजन स्टोर के संचालक ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 4 नवंबर की शाम करीब सवा 6 बजे उसकी दुकान के अंदर स्थित काउंटर से तीन अज्ञात व्यक्ति 2 लाख 90 हजार रुपए से भरा बैग चोरी कर ले गए। इस सम्बन्ध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की। जिनके फोटो के आधार पर पुलिस को तीनों चोरों की पहचान करने में सफलता मिली।
कोतवाली थाना इंचार्ज हीरालाल सैनी ने बताया कि दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने में शामिल आरोपी नासिर खान निवासी देशवाली मोहल्ला दौसा, सुभाष गुर्जर निवासी कंवरपुरा थाना लवाण और विकास शर्मा निवासी खेडलावास थाना बस्सी को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 87 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार तीनों ही आरोपी नशे के आदि हैं और स्मैक का नशा करते हैं। वारदात को खुलासा करने में जिला विशेष टीम की मुख्य भूमिका रही। जिसमें डीएसटी के कॉन्स्टेबल घनश्याम की विशेष भूमिका रही।