श्रीगंगानगर। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता पंद्रह दिसंबर को एसजीएन खालसा कॉलेज में होगी। प्रतियोगिता 16 वर्ष, 18 वर्ष और 20 वर्ष और सीनियर के आयु वर्ग में होागी। ब्वायज और गर्ल्स के ग्रुप में होने वाली प्रतियोगिता सुबह नौ बजे से शुरू हो जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों के चयन के उद्देश्य से किया गया है। चयनित खिलाड़ी 24 और 25 दिसंबर को टोंक के निवाई में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला एथिलेटिक्स संघ के सचिव परविंद्रजीतसिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़यों को जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा। खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से जारी आईडी भी पेश करनी होगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों को मल्टीपर्पज स्कूल के सामने स्थित संघ कार्यालय में प्रविष्ठी देनी होगी। अंडर 20 में भाग लेनेके लिए 13 जनवरी 2005 से 12 जनवरी 2007 के बीच खिलाड़ी का जन्म होना जरूरी है। इसी तरह अंडर 18 में 13 जनवरी 2007 से 12 जनवरी 2009 के बीच जन्म होना व अंडर 16 के लिए 13 जनवरी 2009 से12 जनवरी 2011 केबीच जन्म होना जरूरी है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री पंद्रह को : 16, 18, 20 वर्ष और सीनियर वर्ग में होगा मुकाबला, स्टेट लेवल प्रतियोगिता के लिए मिलेगा मौका


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान