जयपुर। जिले के गलतागेट थाना इलाके में स्थित दोना-पतल फैक्ट्री में एकाएक भीषण आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर घाटगेट से पहुंची दमकल की टीमें आग पर काबू पाया, लेकिन धुआं निकल रहा है।
मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी ने बताया- दिल्ली रोड पर दोना-पत्तल की फैक्ट्री में आग की जानकारी करीब साढ़े 12 बजे कंट्रोल रूम से मिली। जानकारी मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके के लिए रवाना हो गई। मौके पर बेसमैंट से धुआं निकलता हुई दिखाई दिया। इस दौरान बेसमैंट में जाने के दोनों रास्तों को खोल कर खिड़की और दरवाजों से पानी डालना शुरू किया। करीब एक घंटे में आग को कंट्रोल कर लिया, लेकिन अभी-भी कई जगहों से धुंआ निकल रहा है। इसे भी कंट्रोल करना का प्रयास किया जा रहा हैं।
गलतागेट थाने के सिपाही प्रदीप ने बताया- जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची काम कर रहे लोगों को आग से दूर किया। स्थानीय पानी के टैंकर से आग बुझाने का प्रयास लोग कर रहे थे लेकिन आग कंट्रोल नहीं हुई। सम्भवत शॉर्ट सर्किल या फिर किसी कर्मचारी के बीड़ी पीने से आग लगी हो जांच की जा रही हैं।