Explore

Search

July 7, 2025 12:14 pm


जयपुर में महिला छात्र नेता से ब्लैकमेलिंग : हिडन कैमरे से बनाया अश्लील वीडियो, डिलीट करने के बदले मांगे 10 लाख

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में एक महिला छात्र नेता से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। घर में हिडन कैमरा लगाकर कार्यकर्ता ने मंगेतर के मिलने आने पर महिला छात्र नेता का अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर डिलीट करने के बदले 10 लाख रुपए की डिमांड रखी। मोतीडूंगरी थाने में पीड़िता ने कार्यकर्ता सहित दो जनों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच SI कविता कर रही हैं। पुलिस ने बताया- 25 साल की महिला छात्र नेता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- पिछले करीब 3 साल से आरोपी कार्यकर्ता उसके लिए काम कर रहा है। इसके चलते ही आरोपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया अकाउंट चलाता था। उसके मोबाइल की एप्पल आईडी और पासवर्ड भी उसके ही पास थे। ज्यादातर समय मोबाइल भी उसके पास ही रहता था। इसका फायदा उठाकर धोखे से ओटीपी लेकर अपने मोबाइल में एक्सेस ले लिया। एप्पल आईडी और पासवर्ड होने के कारण वाट्सऐप अकाउंट भी अपने मोबाइल में खोलकर व्यक्तिगत चेट परिजनों-रिश्तेदारों को भेजकर गोपनीयता भंग करने लगा। इस बारे में पूछने पर आरोपी कार्यकर्ता ने भविष्य बर्बाद करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।

दोस्त के साथ आकर धमकाया

आरोप है कि कार्यकर्ता ने उसके घर में चुपके से हिडन कैमरा लगा दिया। मंगेतर के मिलने आने पर हमारे वीडियो बना लिए। 6 दिसम्बर को सुबह करीब 9:30 बजे आरोपी कार्यकर्ता व अपने दोस्त के साथ उसके घर आया। आरोपी कार्यकर्ता ने अपने मोबाइल में उसका अश्लील वीडियो दिखाया। आपस में बात करके मेरे विरोधियों को वीडियो भेजकर भविष्य बर्बाद करने की धमकी देने लगे। यूथ लीडर नाम जैसे ग्रुप में वीडियो शेयर किया हुआ भी दिखाया। वीडियो डिलीट करने की बोलने पर 10 लाख रुपए देने को कहा। उसे भविष्य बर्बाद करने व वीडियो वायरल की धमकी देकर ब्लैकमेल किया गया। मोतीडूंगरी थाने में पीड़ित महिला छात्र नेता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर