भीलवाड़ा के ग्रामीणों ने मेजा बांध की बोरड़ा माईनर के समय पर न खुलने और मरम्मत न होने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
सिंचाई विभाग की लापरवाही से माईनर बीस दिन देर से खुली, जिससे फसलों को नुकसान हुआ।
माईनर क्षतिग्रस्त है और कचरा भरा हुआ है, जिसकी सफाई किसान खुद कर रहे हैं।
किसानों ने मांग की है कि ईमानदार कर्मचारी नियुक्त किया जाए और माईनर समय पर खोली जाए ताकि सभी किसानों को पर्याप्त पानी मिले
Author: AKSHAY OJHA
namasterajsthan