जयपुर। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने इस बार सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की भविष्यवाणी की है। पुणे में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे धीरज ने कहा- आज हमारे नेता सचिन पायलट हैं। अगर हिन्दुस्तान के इतिहास में कोई मुख्यमंत्री बनेगा, वो सचिन पायलट है।
धीरज गुर्जर 7 दिसंबर को पुणे में भगवान देवनारायण और बेरावनाथ मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा- देश के अंदर हर जाति का मुख्यमंत्री बन गया। आज तक गुर्जर समाज का नंबर नहीं आया। आपको यह बात भी ध्यान रखना होगी कि कौन आपके वोट लेकर आपके साथ धोखा करता है।
धीरज गुर्जर ने कहा- आज समाज से कोई भी नेता बन जाए। उसके लिए हमें हमारी पार्टी आशीर्वाद दे रही है या फिर हमारी पहचान जाति से है। आप ने मुझे इस कार्यक्रम में इसलिए नहीं बुलाया की मैं इतना बड़ा नेता हूं। इसलिए बुलाया है कि मेरे नाम के पीछे गुर्जर लगा हुआ है। मेरी जाति के लोग मेरा समर्थन करते हैं। मेरे कहे बिना काम करते हैं।
जहाजपुर विधानसभा सीट से दो बार चुनाव लड़ चुके
गुर्जर भीलवाड़ा की जहाजपुर विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव हार चुके हैं। इससे पहले धीरज गुर्जर कांग्रेस पार्टी में किसी एक खेमे के नहीं माने जाते थे। वह अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों के साथ तालमेल बनाकर चलने वाले नेताओं में से एक थे। पहली बार धीरज गुर्जर ने सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर सार्वजनिक मंच से बयान दिया है।