हनुमानगढ़। जिले के चक एक एसटीजी के किसानों ने एसडीएम के चैंबर पर नहीं मिलने पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। किसान बंद की गई माइनर नहर (खाला) को फिर से चालू कराने की मांग को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा के बैनर तले सोमवार को ज्ञापन सौंपने उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उपखण्ड अधिकारी के अपने चैम्बर में मौजूद नहीं होने से नाराज किसान और डीवाईएफआई कार्यकर्ता एसडीएम के चैम्बर के बाहर फर्श पर बैठ गए। धरने की सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंचे एसडीएम को किसानों ने नाराजगी जाहिर करते हुए ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर डीवाईएफआई के तहसील अध्यक्ष वेद मक्कासर ने कहा कि अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड द्वितीय हनुमानगढ़ कार्यालय की ओर से 6 दिसम्बर को आदेश के जरिए चक एक एसटीजी के किसान कान्हाराम की कृषि भूमि चक एक एसटीजी में बंद की गई माइनर नहर को चालू करवाने के लिए पुलिस टीम उपलब्ध करवाने को कहा गया है। किसान कान्हाराम आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है। माइनर नहर बंद होने से पूर्व में पानी की 4 बारी खराब हो चुकी हैं। इससे कान्हाराम को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। उन्होंने बताया कि वे किसान की पीड़ा सुनाने और बंद की गई खाला चालू करवाने की गुहार लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे, तो एसडीएम अपने चैम्बर में मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का समय निर्धारित होने के बाद भी अधिकारी अपनी सीट पर नहीं मिलते। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसान की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारत की जनवादी नौजवान सभा का कार्यकर्ता, किसानों को साथ लेकर आंदोलन करने पर मजबूर होगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता के आदेशों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस टीम उपलब्ध करवाने की मांग की। इस मौके पर चरणजीत, गुरप्रीत सिंह, विजय, राजेंद्र कुमार, मांगीलाल, दिनेश कुमार, मदन, नवीन कुमार, प्रदीप, मोहनलाल, अंकित मौजूद रहे।