नागौर। नागौर एग्रीकल्चर कॉलेज में जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज गेम्स टूर्नामेंट का सोमवार से आगाज हो गया। 3 दिवसीय टूर्नामेंट के पहले दिन उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने कहा कि अनुशासन और निरंतर मेहनत से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है। मेजर ध्यानचंद की सफलता का मंत्र समर्पण, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत था। मेजर ध्यानचंद ने खेल के माध्यम से अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। जिसे सभी खिलाड़ियों को जीवन में अपनाना चाहिए।
अध्यक्षता कर रहे यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि परिणाम की परवाह किए बिना निरंतर प्रयास करना ही सफलता है। विश्वविद्यालय प्रशासन खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिताओं के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की टीम लीड करने का मौका दिया जाएगा। लगन और नियमित अभ्यास करने से ही सफलता मिलती है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. सेवाराम कुमावत ने बताया कि 3 दिवसीय प्रतियोगिताओं में कृषि महाविद्यालय जोधपुर, कृषि महाविद्यालय बायतु, कृषि महाविद्यालय सुमेरपुर(पाली), कृषि महाविद्यालय नागौर, डेयरी व खाद प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जोधपुर, कृषि अभियांत्रिकी व प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जोधपुर, के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इनमें 204 पुरुष व 96 महिला खिलाड़ी शामिल हैं।
3 दिवसीय प्रतियोगिताओं में 6 टीम इवेंट व 13 एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। संचालन डॉ. विकास पावड़िया ने किया। समारोह के दौरान प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप पगारिया, अनुसंधान निदेशक डॉ. एमएम सुंदरिया, डॉ. जीवाराम वर्मा, डॉ. चंदन राय, कृषि विज्ञान केंद्रों के प्रमुख सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।