Explore

Search

March 15, 2025 4:25 am


राजस्थान में तैनात होगी पुलिस की ‘कालिका’ : स्कूलों-कॉलेजों के बाहर काले रंग की स्कूटी पर घूमेंगी; एक कॉल पर पहुंचेगी टीम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जोधपुर। महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पुलिस की नई यूनिट कालिका तैयार की है। नीली यूनिफॉर्म में काली स्कूटी पर महिलाओं की ये टीम स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के बाहर तैनात रहेंगी। पूरे राज्य में पहले चरण में 250 की टीम तैनात होगी। इसके अगले चरण में आंकड़ा बढ़ा कर 500 किया जाएगा। जोधपुर में रेंज में सभी जिलों को मिलाकर 10 टीम व कमिश्नरेट में सभी जिलों के लिए 12 यूनिट तैनात की जाएगी। कालिका टीम का गठन हो चुका है इस के लिए स्कूटी कल मंगलवार तक जोधपुर आ जाएगी।

किसी भी स्थिति से निपटने में निपुण होंगी कालिका

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया- हर यूनिट में 4-4 महिला कॉन्स्टेबल होंगी। जो 2 पारियों में काम करेंगी। रेंज और कमिश्नरेट में पुलिस की कालिका टीम का गठन हो चुका है। इस टीम में उन महिलाओं को लिया गया है जो स्कूटी चलाना जानती हों और जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो। जो महिलाएं सेल्फ डिफेंस में एक्सपर्ट हो और शारीरिक दृष्टि से भी मजबूत हो।

आईजी विकास कुमार ने बताया- यह टीम महिला और बच्चों की सुरक्षा, छेड़छाड़ और भय मुक्त माहौल देने के लिए बनाई गई है। राज्य सरकार के पिछले बजट में कालिका पेट्रोलिंग टीम की घोषणा की गई थी। सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर इस टीम को धरातल पर तैनात किया जाएगा।

ब्लू यूनिफॉर्म, काले रंग की स्कूटी होगी पहचान

यह टीमें स्कूल, धार्मिक स्थल, कॉलेज, बाजार , सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, पर्यटन स्थल और संवेदनशील स्थानों पर तैनात रहेगी। इन स्थानों पर बच्चों को महिलाओं के साथ होने वाली छींटाकशी चैन स्नैचिंग जैसे अपराधों को रोकने का काम करेगी। कालिका पेट्रोलियम टीम की एक अलग से स्पेशल ड्रेस बनाई गई है यह यूनिफॉर्म ब्लू कलर की होगी जिस पर कालिका का मोनोग्राम लगा होगा। शर्ट के पीछे भी नियॉन कलर से कालिका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम होगा। इस टीम के लिए स्पेशल टोपी भी बनाई गई है। इसके पर भी कालिका का मोनोग्राम होगा।

इस टीम की यूनिफॉर्म नीले रंग की होगी लेकिन इनकी स्कूटी काले रंग के और हेलमेट भी काले रंग का होगा हेलमेट और स्कूटी पर भी कालीका पेट्रोलिंग टीम का मोनोग्राम लगा होगा। जोधपुर रेंज व कमिश्नरेट के लिए इस टीम की स्कूटी कल तक जोधपुर पहुंच जाएगी।

मनचलों की अब खैर नहीं

टीम के पास वायरलेस किट होगा। वायरलेस पर सूचना मिलते ही टीम उसे दिशा में पहुंचेगी। मोबाइल पर महिला हेल्पलाइन नंबर से आने वाली कॉल भी उन तक पहुंचेगी। टीम फ्रंट लाइन पर पहले पहुंचकर मनचलों और छेड़छाड़ करने वाले युवाओं को पकड़ कर उसे थाने की पुलिस को सौंपेगी।

कालिका पेट्रोलिंग टीम में तैनात महिला कॉन्स्टेबल अपना चेहरा स्कार्फ से नहीं ढक सकेंगी। ट्रैफिक और अन्य स्थानों पर तैनात महिला पुलिस कर्मी अक्सर धूप और धूल से बचने के लिए अपने चेहरे को स्कार्फ से ढक लेती हैं। इस टीम को स्पेशल हिदायत मिली है कि वह अपना चेहरा स्कार्फ से नहीं ढक सकेंगी। महिला कॉन्स्टेबल की इस टीम को रेंज स्तर पर पुलिस निरीक्षक सुपरवाइज करेंगे। कमिश्नरेट में एडिशनल एसपी सिकाऊ सुपरवाइज करेंगे। कालिका कि यह टीम सबसे ज्यादा जयपुर में 36 टीमें होगी। इसके बाद कोटा में 20 उदयपुर, जोधपुर में 12 अजमेर, भीलवाड़ा में 10- 10 यूनिट रहेगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर