करौली। साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूकता फैलाने और साइबर अपराध की जानकारी देने के उद्देश्य से करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जागरूकता अभियान का आगाज किया है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा भीड़ भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान, बस स्टैंड, चौराहे, स्कूल, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थानों में साइबर फ्रॉड से बचाव और जागरूकता के लिए जानकारी दी जाएगी। अभियान के दौरान करौली एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने जागरूकता वाले पोस्टर बैनर का भी विमोचन किया है।
इस दौरान एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने किसी भी अनजान लिंक और वेबसाइट पर क्लिक नहीं करने, कम मेहनत में धन का लालच वाले विज्ञापन, संदेशों के झांसे में नहीं आने और किसी भी आपात स्थिति में टोल फ्री नंबर तथा ऑफिशल वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है।
एसपी ने बताया कि साइबर अपराध ऐसा अपराध है, जिसमें डिजिटल उपकरणों, कंप्यूटर, मोबाइल नेटवर्क का उपयोग करके डाटा की चोरी, आर्थिक धोखाधड़ी, जैसी गैर कानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। साइबर अपराधों में हैकिंग, फिशिंग, डाटा चोरी, ईमेल, पहचान की चोरी, रैमसमवेयर, मैलवेयर के हमले प्रमुख तौर पर शामिल है। साइबर फ्रॉड के नए तरीकों से सेक्सटॉर्शन, विभिन्न वेबसाइट, एप्लीकेशन के माध्यम से ब्लैकमेलिंग की जाती है। ऐसे अपराधों से बचने के लिए एसपी ने अपने बैंक खाता, निजी जानकारी और ओटीपी को किसी से साझा नहीं करने की अपील की है। एसपी ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए हमेशा अधिकृत वेबसाइट और एप्लीकेशन का ही उपयोग करें। साथ ही किसी भी अनजान लिंक पर जाने से बचने का भी संदेश दिया है।
एसपी ने साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग वेबसाइट एवं साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करने की भी अपील की। इस दौरान साइबर अपराध शाखा के पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।