Explore

Search

March 15, 2025 8:27 am


जैसलमेर में मृत पशु के साथ किया प्रदर्शन : अज्ञात बीमारी से मर रहे सैकड़ों जानवर, बीमारी नहीं आई पकड़ में

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जिले के खुहड़ी इलाके में इन दिनों बकरियों में अज्ञात बीमारी के कारण मौतों का सिलसिला जारी है। इलाके के पशुपालक सोमवार को एक मृत पशु लेकर जैसलमेर पशुपालन विभाग आए। डॉक्टर अब मृत पशु का पोस्टमॉर्टम कर अज्ञात बीमारी का पता लगाने का प्रयास करेंगे। वहीं कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग पशुपालकों ने की है।

पशु चिकित्सक डॉ. वासुदेव गर्ग ने बताया- अज्ञात बीमारी से पशुओं की मौत का सिलसिला चल रहा है। हमारी टीम मौके पर गई थी मगर बीमारी पकड़ में नहीं आई है। सोमवार को पशुपालक एक मृत बकरी को लेकर आए हैं। मृत पशु का पोस्टमॉर्टम करेंगे, उसके बाद बीमारी की जानकारी आएगी। डॉ. गर्ग ने बताया कि हम स्टेट से भी मेडिकल टीम बुलाएंगे ताकि बीमारी पकड़ में आ सके और पशुओं को समय रहते इलाज मिल सके।

सैकड़ों पशुओं की हो चुकी है मौत

पशुपालक अमर सिंह सोढा ने बताया कि खुहड़ी इलाके में इन दिनों अज्ञात बीमारी से बकरियों और भेड़ों की मौत हो रही है। इसका इलाज पशुपालन विभाग के पास नहीं है। सभी पशुपालक परेशान है और अपने पशुओं को मरते हुए देख रहे हैं। जबकि पशुपालन विभाग अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इलाके में सैकड़ों की संख्या में पशु मर रहे हैं। सोमवार को एक मृत बकरी भी हम साथ लेकर आए, ताकि पोस्टमॉर्टम करवा बीमारी का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन देकर मुआवजे की मांग पशुपालकों ने की है।

अज्ञात बीमारी से हो रही है मौतें

खुहड़ी इलाके के पशुपालक अमर सिंह सोढ़ा ने बताया- खुहड़ी इलाके में और मानेरी गांव में अज्ञात बीमारी से बकरियों की मौत हो रही है। इनमें भेड़ें भी शामिल है , मगर सबसे ज्यादा मौतें बकरियों में हो रही है। इलाके के पशुपालक अमर सिंह सोढ़ा, भगवाना राम, रतन, रेवंता राम, नवला राम, लख सिंह आदि की बकरियों की मौत अज्ञात बीमारी से हुई है। ये सिलसिला लगातार जारी है और पशुपालकों को पता ही नहीं चल रहा है कि बीमारी क्या है। ऐसे में सभी गरीब पशुपालकों के बुरे हाल है। पशु चलते चलते अचानक गिरकर मर रहे हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर