अजमेर। जिले के वार्ड 30 में स्कूल की जमीन पर दो कमरों के निर्माण को रोकने पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष और पार्षद ने विरोध जताया। सोमवार को नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली और वार्ड पार्षद मोहम्मद वसीम ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देकर स्कूल की जमीन पर चल रहे निर्माण को वापस शुरू करवाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल और धरना देने के चेतावनी दी है।
नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली ने बताया कि वार्ड नंबर 30 के फकीराखेड़ा में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित है। स्कूल में 8वीं तक के बच्चे पढ़ रहे हैं। स्कूल टीचर्स और प्रिंसिपल के द्वारा वार्ड पार्षद को बारिश,सर्दी को देखते हुए कमरों का निर्माण करवाने की मांग की थी।
कोली ने बताया कि वार्ड पार्षद मोहम्मद वसीम ने पार्षद फंड से दो कमरों का स्कूल में निर्माण करवाया जा रहा था। लेकिन अचानक वन विभाग वहां पहुंचा और स्कूल की जमीन को वन विभाग का बताकर काम को बंद करवा दिया। लेकिन स्कूल की जमीन पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है।
स्कूल करीब 60 सालों से संचालित है। सर्दी, गर्मी व बरसात को देखते हुए पार्षद के द्वारा निर्माण करवाया जा रहा था। लेकिन वन विभाग ने अचानक काम रुकवा दिया है। इसे लेकर जिला कलेक्टर को शिकायत दी है। कोली ने मिली भगत का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन में उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह कलेक्ट्रेट पर धरना देंगी और भूख हड़ताल करेंगी।