Explore

Search

July 7, 2025 12:22 am


जयपुर में चोरी के लिए ओला-उबर चलाकर करता रेकी : सूने मकानों को बनता टारगेट, ज्वेलरी पिघलाकर पहचान खत्म कर देता था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले में सूने मकानों में चोरी की वारदात करने वाले एक शातिर बदमाश को रामनगरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी दिन में ओला-उबर कंपनी में गाड़ी चलाकर सूने मकानों की रेकी करता था। रात को चोरी की वारदात को अंजाम देता। चुराई ज्वेलरी को पिघलाकर उसकी पहचान तक खत्म कर देता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।

डीसीपी (ईस्ट) तेजस्वती गौतम ने बताया- गिरफ्तार आरोपी सोनू कुमार (20) पुत्र छोटे लाल मीना निवासी बामनवास गंगापुरसिटी को अरेस्ट किया गया है। रामनगरिया इलाके स्थित विनायक एनक्लेव में किराए से रहकर आरोपी सोनू कुमार ओला-उबर कंपनी में गाड़ी चलाता है।

घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया

ओला-उबर में गाड़ी चलाने के दौरान दिन में सूने मकान की आरोपी रेकी करता था। उसके बाद रात के समय घर के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। चुराए गए गहनों से पकड़ में आने से बचने के लिए उसको पिघलाकर पहचान खत्म कर देता था। रामनगरिया निवासी सुभाष गुप्ता ने खुद के घर पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

लड़का घर में घुसकर सामान ले जाता दिखाई दिया

29 नवम्बर को सुबह वह अपने परिवार के साथ घुमने के लिए जोधपुर चले गए। पीछे से रात के समय उनके घर पर चोरी की वारदात हुई। दो दिसम्बर को वापस लौटने पर ताले टूटे मिलने पर चोरी का पता चला। मकान में लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर एक लड़का घर में घुसकर सामान ले जाता दिखाई दिया। SHO (रामनगरिया) अरूण कुमार के नेतृत्व में ASI कैलाशचन्द, कॉन्स्टेबल राहुल, लोकेन्द्र पाल सिंह और मुनेश की टीम बनाई गई।

पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर बदमाश सोनू कुमार को चिन्हिृत किया। पुलिस ने रविवार रात दबिश देकर आरोपी को अरेस्ट किया। जिसके कब्जे से चोरी का माल भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने एक ओर अन्य वारदात करना कबूल किया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सोनू कुमार आदतन चोर है। उसके खिलाफ पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर