बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा आरपीएस, वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में डीएसटी बालोतरा एवं सुरेश सारण उनि. थानाधिकारी सिणधरी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा थाना सिणधरी में दर्ज शराब ठेके पर मारपीट, तोड़फोड़, एससी-एसटी एक्ट वगैरा प्रकरण में वांछित दो बदमाश बालाराम व नरपतराज जो पुलिस वृत सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल थे, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः – दिनांक 04.12.2024 को देर रात्रि में ग्राम कौशलु में स्थित शराब के ठेके पर असामाजिक तत्वों द्वारा ठेके पर तोड़फोड़ कर दहशत फैलाने की सूचना पुलिस थाना सिणधरी पर प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस थाना सिणधरी की पुलिस टीम द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंच साक्ष्य जुटाये गये तथा घटना में शरीक आरोपीगण का मालूमात कर आरोपियों की सकूनत व सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी गई। इस सम्बंध में परिवादी डूंगराराम पुत्र शंकराराम जाति जाट निवासी हरदानपुरा, नेहरों की नाडी पुलिस थाना धनाऊ जिला बाड़मेर द्वारा एक रिपोर्ट पेश की। जिस पर पुलिस थाना सिणधरी पर मुकदमा संख्या 224 दिनांक 05.12.2024 धारा 191 (2), 191(3), 190, 331(6), 115(2), 352, 304(2), 324(4) बीएनएस 2023 व 3 (2) (वीए), 3(1) (आर) (एस) एससी/एसटी एक्ट दर्ज किया जाकर वारदात में शरीक आरोपियों की तलाश आरम्भ की गई।
कार्यवाही पुलिसः- वारदात की गम्भीरता को देखते हुए वारदात में शरीक आरोपियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस थाना सिणधरी व डीएसटी बालोतरा की अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों द्वारा शरीक मुलजिमानों की सकूनत पर दबिशें दी गई, मगर पुलिस टीमों की सक्रियता को देखते हुए वारदात में शरीक मुख्य अभियुक्त अपनी सकूनत से रूपोस हो गये, पुलिस टीमों द्वारा किये गये भरसक प्रयासों के बाद घटना में शरीक आरोपियों बालाराम व नरपतराज को कल दिनांक 08.12.2024 को दस्तयाब किया गया। मुलजिमानों को नीरज शर्मा आरपीएस पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना द्वारा गिरफ्तार कर घटना के सम्बंध में गहनतापूर्वक अन्वेषण किया जा रहा है।