बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में महेश गोयल उनि. थानाधिकारी मंडली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी खनन के प्रकरण में वांछित मुलजिम राजेन्द्रसिंह उर्फ राजुसिंह जो थाना मंडली की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
घटना का विवरण:- दिनांक 20.10.2024 को थानाधिकारी मंडली द्वारा दौराने वाहन चैकिंग भारतमाला रोड़ सरहद रोड़वा खुर्द में एक वाहन डम्पर में अवैध बजरी परिवहन करने पर वाहन को जब्त कर मुलजिम राजुराम व सुमेर को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त अवैध बजरी से भरे डम्पर की एस्कोर्ट करने पर बोलेरो कैम्पर वाहन सहित मुलजिम अणदाराम को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण अन्तर्गत जुर्म धारा 303 (2), 61 बीएनएस 4/21, एमएमडीआर एक्ट 1957 में दर्ज कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- उक्त घटना को गंभीरता से ली जाकर मुलजिम की दस्तयाबी हेतु थाना मंडली से पुलिस टीम द्वारा परम्परागत व तकनीकी सहायता से मुलजिमानों की तलाश पतारसी की गई। मुलजिम राजेन्द्रसिंह उर्फ राजुसिंह पुत्र मालसिंह जाति राजपुरोहित उम्र 29 साल निवासी भिण्डाकुआ पुलिस थाना जसोल जिला बालोतरा घटना के बाद पुलिस के भय से रूपोश था। मुखबीर सूचना के आधार पर मुलजिम राजेन्द्रसिंह को दस्तयाब कर पूछताछ की गई, जिसने दौराने पूछताछ प्रकरण हाजा की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर मुल्जिम राजेन्द्रसिंह को नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। मुलजिम राजेन्द्रसिंह उर्फ राजुसिंह को बाद विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।