भीलवाड़ा। शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत आज खाध सुरक्षा विभाग की टीम ने बाजार में एक नमकीन विक्रेता के यहां कार्रवाई करते हुए बेसन और मसाले के सैंपल लिए।इन सैंपल को जांच के लिए अजमेर लैब में भिजवाय जाएगा और रिपोर्ट आने के बाद लीगल कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
सीएमएचओ सीपी गोस्वामी ने बताया कि शुद्ध आहार मिलावट परिवार अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है। कैलाश के नमकीन की पर मिलावटी प्रॉडक्ट बेंचने की शिकायत पर हमने आज यहां बेसन और मसाले के सैंपल लिए हैं। इन साथ-साथ शहर के अन्य जगह पर भी सैंपलिंग की गई है। इन सैंपल को जांच के लिए अजमेर लैब भिजवाया जाएगा, जांच रिपोर्ट आने के बाद लीगल कार्रवाई की जाएगी।
हमारा आम जनता से आग्रह है कि कोई भी व्यक्ति मिलावट करता है तो उसकी सूचना विभाग को दे। राज्य सरकार के जो टोल फ्री नंबर है उस पर भी सूचना दे सकते हैं। इस सूचना को गोपनीय रखा जाएगा। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग निरंतर रूप से आमजन के हित में कार्रवाई कर रहे हैं। विभाग द्वारा आगे भी लगातार कार्रवाई की जाएगी।