राजसमंद। जिले के नारायण लाल गुर्जर ने सउदी अरब के रियाद में आयोजित कोप 16 में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए बतौर स्पीकर पार्सिपेट किया। उन्होंने ‘‘हमारी भूमि हमारा भविष्य’’पर अपने विचार रखे। मूलत राजसमंद के पास छोटे से गांव केरड़ी के नारायण लाल गुर्जर इएफ पोलीमर के संस्थापक व सीईओ हैं। गुर्जर ने रियाद यूएई में यूनएनसीसीडी द्वारा आयोजित 16 वे सम्मेलन ‘‘कोप 16’’ में भाग लिया।
यह सम्मेलन रियाद में 2 से 13 दिसम्बर तक आयोजित किया जा रहा है। कोप 16 के दौरान नारायण लाल गुर्जर ने 197 पार्टियों (196 देशों और यूरोपीय संघ) के नेताओं, नीति-निर्माताओं और हितधारकों के साथ चर्चा करते हुए भूमि क्षरण और शुष्क भूमि के प्रभावों से निपटने के लिए प्रभावी समाधान और साझेदारी पर विचार व्यक्त किए।
नारायण लाल ने कोप 16 में कहा कि सम्मेलन का विषय – हमारी भूमि हमारा भविष्य- भूमि संसाधनों को बचाने और भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसे बहाल करने की आवश्यकता को दर्शाता है। प्रकृति बहुत शक्तिशाली है। इसे हमारे समर्थन की आवश्यकता नहीं है। अब हम जो कुछ भी कर रहे हैं, यह हमारे लिए है। अगर हम खुद को या अगली पीढ़ी को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो हमें कार्रवाई करने की जरूरत है, हम दुनिया को नहीं बदल सकते। जिसके लिए छोटे बदलावों से शुरुआत करें, परिणामोन्मुख होने के बजाय, सही दिशा में पहला कदम उठाएं तभी प्रकृति हमारा साथ देगी।
कौन है नारायण गुर्जर
नारायण लाल गुर्जर पुत्र देवी लाल गुर्जर राजसमंद जिले के छोटे से गांव केरडी के निवासी हैं। गुर्जर ने इएफ पोलीमर नाम से स्टार्टअप के तोर पर एक कम्पनी खोली जो खाद बनाने का काम करती है। इसकी विशेषता है कि 40 प्रतिशत कम पानी और 20 प्रतिशत कम फर्टी लाईजर के बावजूद उनकी कम्पनी के प्रोडक्ट से बेहतरीन खेती की जा सकती है। इससे 15 से 20 गुना ज्यादा पैदावार बढ़ा सकते हैं।