जयपुर। जिले के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने फर्जी डॉक्युमेंट बनाकर बैंक से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी विष्णु लखेरा ने अपनी खुद की अलग-अलग आईडी बनाकर रखी थी।
डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा ने बताया कि थाना विधाधर नगर थाने में एचडीएफसी बैंक की एग्जीक्यूटिव प्रिया शेखावत ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि विष्णु गुप्ता ने अपने नाम से आधार और पैन कार्ड की तीन अलग-अलग तरह की आईडी बना रखी है। इन आईडी से वह पांच तरह के लोन लेकर लाखों का नुकसान पहुंचा चुका है।
इधर, मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया। इस पर आरोपी की तलाशी शुरू की, जिसके बाद सांगानेर थाना पुलिस ने सुनिता कॉलोनी से उसे गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि अलग-अलग आईडी से अपने आप के तीन नाम बता रखे थे। आरोपी के पास से कई फर्जी डॉक्युमेंट भी मिले है। वहीं जांच में सामने आया कि जयपुर सिटी में उसके खिलाफ धोखाधड़ी के 4 से ज्यादा मामले दर्ज है।