हनुमानगढ़। जिले में बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज के एमएससी (भौतिकी, रसायन, वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र, गणित और कंप्यूटर साइंस) के छात्र-छात्राओं ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। इस सफलता का जश्न मनाने के लिए शनिवार को कॉलेज में समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा, कॉलेज के निदेशक तरुण विजय, चेयरमैन आशीष विजय, वाइस चेयरमैन रोनक विजय, प्रशासक परमानंद सैनी, प्रिंसिपल डॉ. विशाल पारीक, वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा और बीएड कॉलेज प्रिंसिपल संतोष चौधरी ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीणा ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। यह सफलता न केवल छात्र-छात्राओं की है, बल्कि उनके शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत का भी परिणाम है। ऐसे प्रयास छात्र-छात्राओं को जीवन में और ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित करते हैं।
कॉलेज निदेशक तरुण विजय ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित किया है। वाइस प्रिंसिपल मनोज शर्मा और बीएड कॉलेज प्रिंसिपल संतोष चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि मेहनत और समर्पण ही सफलता की कुंजी है। इस मौके पर उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने वरीयता सूची में अपना स्थान बनाया। छात्रों को प्रमाण पत्र और सम्मान चिन्ह प्रदान किए गए। अभिभावकों और शिक्षकों ने भी छात्रों की इस सफलता पर गर्व जताया। छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और कॉलेज को दिया।