जयपुर। खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) भर्ती 2022 में न्यायिक बाधा दूर करवाने की मांग कों लेकर शनिवार को लक्ष्मीनारायण मंदिर द्वार से मोती डूँगरी गणेश मंदिर तक बेरोजगारों ने दंडवत यात्रा की। इस दौरान अभ्यर्थियों ने बेरोज़गार नेता हनुमान किसान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी- (FSO) (चिकित्सा विभाग) 2022, सफल अभ्यर्थियों का दर्द, हाथ में नौकरी फिर भी बेरोजगार स्लोगन लिखा बैनर हाथों में लेकर विरोध किया।
बेरोजगारों ने 18 दिसंबर को होने वाली कोर्ट सुनवाई में सरकार से न्यायालय में मज़बूत पैरवी और डेपुटेशन कार्मिकों पर कार्रवाई करवाने की गणेश मंदिर में प्रार्थना की। हनुमान किसान का कहना है कि एफएसओ भर्ती 2022 में डेपुटेशन पर लगे कार्मिकों के कारण भर्ती में न्यायिक बाधा उत्पन्न हुई है। जिसकों लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी नाराजगी ज़ाहिर करते हुए विभाग को ऐसे कार्मिकों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए है। लेकिन मिलीभगत होने के कारण चिकित्सा विभाग मुख्यमंत्री के आदेश की भी अनदेखी कर रहा है। इसलिए आज चयनित FSO अभ्यर्थियों कें साथ न्याय की आशा से दंडवत लगाते हुए गणेश मंदिर में श्री चरणों में जल्द से जल्द नियुक्ति का मांग पत्र सौंपकर प्रार्थना की है।