बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धर-पकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में अमराराम निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा केबल चोरी के प्रकरण में वांछित मुलजिम निम्बाराम जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण :- दिनांक 27.10.2024 को प्रार्थी घमंडाराम पुत्र जेसाराम जाति जाट निवासी जानियाना तहसील पचपदरा जिला बालोतरा ने रिपोर्ट पेश की कि मौजा सरदह जानियाना में मेरा खेत आया हुआ है। मेरे खेत के अन्दर पानी की ट्यूबवेल लगाई हुई है, जिसके स्विच रूम व ट्यूबवेल के बीच 4 एमएम की विद्युत केबल करीब 140 फीट की लगी हुई थी। मेरे खेत के अन्दर अनाधिकृत रुप से प्रवेश कर उवत्त विद्युत केबल करीब 140 फीट की चोरी कर लेकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 387 दिनांक 27.10.2024 धारा 303 (2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस :– उक्त्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर प्रकरण में वांछित मुलजिम नेमाराम पुत्र लक्ष्मण राम जाति भील निवासी गुगरोट पुलिस थाना सिवाना, नेमीचन्द पुत्र बाबुलाल जाति खटीक निवासी गुप्ता ट्रासपोर्ट के पास बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा व संदीप पुत्र रतनलाल जाति खटीक निवासी गुप्ता ट्रासपोर्ट के पास बालोतरा पुलिस थाना बालोतरा जिला बालोतरा को पूर्व में गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरित माल-मशरूका बरामद कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
मुलजिम निम्बाराम पुलिस के भय से अपनी सकुनत से रूपोश रहा। पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.12.2024 को मुलजिम निम्बाराम पुत्र राणाराम जाति भील उम्र 35 साल निवासी मुठली पुलिस थाना सिवाना जिला बालोतरा को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।