बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के सुपरविजन में अमराराम खोखर निपु. थानाधिकारी पचपदरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिग के व्यहपरण वगैरा प्रकरण में वांछित मुलजिम कुलदीप को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण:- दिनांक 11.11.2024 को प्रार्थी द्वारा एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि उसकी नाबालिक पुत्री को कुलदीप बहला-फुसला कर भगाकर ले गया है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 407 दिनांक 11.11.2024 अन्तर्गत धारा 137 (2) बीएनएस 2023 पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस:- घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर नाबालिग व अभियुक्त कुलदीप को दस्तयाब कर नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया तथा प्रकरण में बाद अनुसंधान पोक्सो एक्ट प्रमाणित पाया जाने पर पोक्सो एक्ट की धाराएं जोड़कर मुलजिम से बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में विस्तृत अन्वेषण जारी है।