भीलवाड़ा। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए भीलवाड़ा में चले जा रहे हैं अभियान के तहत गंगापुर थाना पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रही एक पिकअप से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर जप्त की।
गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में भीलवाड़ा जिले में शराब तस्करी और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप में अवैध रूप से शराब भर कर जा रही है, जिस पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के सांगास चौराहा पर नाकाबंदी की। इसी बीच एक पिकअप तेज स्पीड से आई और नाकाबंदी तोड़कर भाग निकली।
पुलिस टीम ने इस पिकअप का पीछा किया, कुछ दूरी पर ड्राइवर मौके का फायदा उठाकर बीच सड़क पिकअप को खड़ी कर फरार हो गया। जब इस गाड़ी की तलाशी ली गई तो इसमें शराब भरी थी। थाने लाकर इसकी काउंटिंग करवाई तो इसमें करीब 66 कार्टून अंग्रेजी शराब और बीयर भरे मिले। फिलहाल इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
ये थे टीम में शामिल
थाना प्रभारी फूलचंद, एएसआई कैलाश धाबाई, कांस्टेबल गोपाल राम, रेवत राम, सुभाष, ओमप्रकाश, हरिराम