करौली। जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर दिव्यांग जनों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपकर 5 हजार रुपए मासिक पेंशन करने, खाद्य सुरक्षा योजना में 5 किलो गेहूं की मात्रा को बढ़ाने और बीपीएल के समान अन्य योजनाओं का लाभ देने की मांग की है। इस दौरान दिव्यांगजन मौजूद रहे।
दिव्यांग दिवारी लाल ने बताया कि उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है, जिसके चलते जीवन यापन करना मुश्किल हो रहा है। दिव्यांगजनों को मिलने वाली 1000 मासिक पेंशन से गुजारा करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने दिव्यांगजनों की मासिक पेंशन बढ़ाकर 5 हजार रुपए करने, साथ ही सरकार से अन्य योजनाओं का लाभ देने, रोजगार उपलब्ध कराने, बैंक से लोन दिलाने और बीपीएल के समान अन्य योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की है। इस दौरान दिव्यांग जनों ने सरकारी योजनाओं के लाभ में भी देरी के आरोपी लगाए हैं।