Explore

Search

December 18, 2024 11:09 pm


लेटेस्ट न्यूज़

प्रतापगढ़ में कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ : महिला सुरक्षा को मिलेगी प्राथमिकता, एसपी ने हरी झंडी दिखाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। जिले में महिलाओं की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए कालिका पेट्रोलिंग यूनिट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस यूनिट में 6 महिला कांस्टेबल शामिल हैं, जो तीन स्कूटियों पर सवार होकर प्रतिदिन शहर में गश्त करेंगी। पेट्रोलिंग दो पारियों में की जाएगी—पहली पारी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक। इसका उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखना है।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक गजेंद्र सिंह राव, और शहर कोतवाल दीपक कुमार बंजारा भी उपस्थित रहे। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को लेकर पुलिस प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षा को और मजबूत बनाएगी और उन्हें आत्मविश्वास प्रदान करेगी। साथ ही, यह अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने और शहरी क्षेत्र में शांति बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर