करौली। घर के लिए जाने वाले रास्ते पर गड्ढा खोदकर आवागमन बाधित करने का आरोप लगाते हुए करौली के झील का हार क्षेत्र निवासियों ने एसपी ऑफिस पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। एसपी को शिकायत सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और कार्य को रुकवाने की मांग की है। इस दौरान पीड़ित लोगों ने खुदाई से आवागमन बाधित होने के साथ ही भवन के गिरने की भी आशंका जताई है। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्य रुकवाया है।
करौली के झील का हार क्षेत्र निवासी जगन्नाथ, हुकम, कल्याण आदि ने बताया कि झील का हार क्षेत्र में वो लंबे समय से निवास कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों द्वारा उनके घर के लिए जाने वाले रास्ते पर गड्ढे खोद दिए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। क्षेत्र वासियों का आरोप है कि गड्ढे खोदने से उनके घरों के गिरने का भी अंदेशा बना हुआ है, जिसके चलते क्षेत्र वासियों में भय व्याप्त है।
क्षेत्र वासियों का आरोप है कि शिकायत करने पर दबंग लोग डराते-धमकाते हैं, जिससे के कारण लोगों में डर के साथ आक्रोश बढ़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने एसपी को ज्ञापन सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कार्य रुकवाया है।