सीकर। अवैध रॉयल्टी वसूली के विरोध में सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में सरपंच संघ व ग्रामीणों ने बुबाना रॉयल्टी नाके पर धरना दिया और विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कंट्रक्शन कंपनी पर गलत तरीके से अवैध रॉयल्टी वसूलने के आरोप लगाए।
सरपंच संघ के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद जाजड़ा ने बताया- रविंद्र कंट्रक्शन कंपनी द्वारा गलत तरीके से अवैध रॉयल्टी वसूली जा रही है। कंपनी द्वारा चेजा पत्थर, रोड़ी, कंक्रीट पर भी रॉयल्टी वसूली जा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि कंपनी का लाइसेंस रद्द किया जाए और ब्लैक लिस्ट किया जाए।
उन्होंने बताया- दांतारामगढ़ क्षेत्र के बुबाना रॉयल्टी टोल नाके पर पिछले 16 महीने से अवैध रॉयल्टी वसूली का यह खेल जारी है। अवैध रॉयल्टी वसूल करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने मांग-पत्र खनन विभाग के उच्चाधिकारियों व एसडीएम को भी दिया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सरपंच प्रतिनिधि ने बताया- अवैध तरीके से रॉयल्टी वसूली से सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व नुकसान भी हो रहा है। सरपंच प्रतिनिधि ने खनन विभाग व रॉयल्टी वालों पर भी भ्रष्टाचार के भी गंभीर आरोप लगाए। यादव ने कहा- रॉयल्टी वाले ग्रामीणों को धमकाते हैं और मारपीट करते हैं।
वहीं धरने-प्रदर्शन की सूचना पर रॉयल्टी ठेकेदार व खनन-विभाग के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद उच्चाधिकारियों ने धरनार्थियों के साथ वार्ता की।अधिकारियों के अवैध वसूली पर जांच के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।