बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने किडनैपिंग और जानलेवा हमला करने के एक आरोपी को डेढ़ माह बाद गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला करने के साथ मोबाइल व कैश रुपए लूट कर ले गए थे। पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार दाड़माराम ने सिवाना थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि 29 अक्टूबर को शाम करीब साढे़ 5 बजे बेरे पर बैठे कार्य कर रहे थे। बेरे पर आए मजदूरों को अपने-अपने घर पर छोड़कर वाहन बुला रहे थे। इस दौरान भैराराम व अन्य व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए। कुल्हाड़ी व लाठी लेकर खेत में घुसे। गालियां देते हुए भैराराम ने पिता के दाहिने पैर पर कुल्हाड़ी की जोरदार चोट मारी। इससे मेरे पिताजी का पैर कट गया। इन लोगों ने मेरे पिता के साथ छेड़छाड़ मारपीट शुरू कर दी। मोबाइल सैमसग नोट अल्ट्रा-20 मोबादल भैराराम ने हाथ से छीन लिया। बदमाशों ने जैब से 95,900 रुपए छीन कर ले गए। पिता वोंताराम को जबरदस्ती किडनैप कर बाइक पर बैठाकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की।
पुलिस के अनुसार थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग की मदद से अलग स्थानों पर दबिशें दी गई। फरार डूंगराराम पुलिस के भय से वेश बदल रहा था। तलाश के दौरान सूचना मिलने पर आरोपी डूंगराराम को अंजार, जिला कच्छ भुज, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है। मामले में पुलिस ने बाबूलाल और भैराराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके है।