Explore

Search

December 18, 2024 6:17 pm


लेटेस्ट न्यूज़

CMHO ने पीएचसी और सीएचसी का किया निरीक्षण : डॉक्टर और कर्मचारी गायब मिले, 17 सीसीए की होगी कार्रवाई

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

झुंझुनूं। जिले में सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को जिले की विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 6 कर्मचारी बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। जिनके खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार- पीएचसी बिंजूसर में दो डॉक्टर व तीन अन्य कर्मचारी नदारद रहे। वहीं सीएचसी जाखल में एक डॉक्टर अनुपस्थित थे। सीएमएचओ ने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं, उनके खिलाफ 17 सीसीए की कार्रवाई की जाएगी।

इसके अलावा सीएमएचओ गुर्जर ने सीएचसी अजाडी कलां और परसरामपुरा में चल रहे आयुष्मान आरोग्य शिविर का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविर अच्छी तरह से संचालित हो रहे है। सभी प्रकार की जांचे हो रही है। कई प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों का लगातार निरीक्षण किया जाएगा, लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

साथ ही उन्होंने निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नियमित साफ सफाई रखने और संस्थागत डिलीवरी बढ़ाने और आमजन को बेहतर सर्विस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर