Explore

Search

December 18, 2024 8:53 pm


लेटेस्ट न्यूज़

कंस्ट्रक्शन साइट पर लगी आग : मजदूरों के क्वार्टर तक फैली,  स्टोर में रखा सामान जला

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा। शहर के अनन्तपुरा इलाके में कंस्ट्रक्शन की साइट पर सोमवार देर रात आग लग गई। अचानक लगी आग से मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। आग फैलते हुए मजदूरों की क्वार्टर तक पहुंच गई। करीब 5-6 क्वार्टर और टपरी आग की चपेट में आ गई। सूचना पर निगम की दो दमकल मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास ने बताया- देर रात डेढ़ बजे के आसपास की है। झालावाड़ रोड पर सड़क नंबर एक पर निर्माणाधीन साइट पर बनी क्वार्टर व टपरी में आग लगी हुई थी। मौके पर कुछ लोग मौजूद थे। निगम की दो दमकलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने से क्वार्टर में रहा मजदूरों का जरूरत का सामान जलकर राख हो गया।

स्टोर में वायर, केबल सहित अन्य आइटम रखे हुए थे, वो भी जल गए। आग से काफी सारा सामान जल गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। यहां मल्टी स्टोरी का निर्माण चल रहा था। साइट पर काम करने वाले मजदूरों के रहने के लिए 5-6 क्वार्टर टपरी बनी हुई थी। जिनमें मजदूर परिवार मौजूद थे। आग लगते ही सभी बाहर निकल गए।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर