सिरोही। महिलाओं की सुरक्षा में तैनात कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सिरोही में स्कूल, कॉलेज, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर महिला व छात्राओं को एक्टिव करने के साथ ही उन्हें राजकॉप सिटीजन एप डाउनलोड करवा रही है। जिससे महिलाओं को समय पर मदद मिल सकें।
लेडी पेट्रोलिंग का नाम बदल कालिका पेट्रोलिंग यूनिट करने के साथ ही उन्हें पाली रेंज ऑफिस में एक दिन का प्रशिक्षण देने के बाद सिरोही की सड़कों पर उतर गया। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट सिरोही शहर के सभी स्कूलों, कॉलेज, पार्क, बस स्टैंड, सरकारी अस्पताल, बालिका छात्रावास, सखी सेंटर, सिनेमा घर, आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद बालिकाओं के साथ महिलाओं को राजकॉप सिटीजन एप डाउनलोड करवा कर उन्हें एक-एक चीज के बारे में विस्तार से बता रही है कि वे जरूरत पड़ने किसी तरह से एप के माध्यम से पुलिस की मदद ले सकतीं हैं।
टीम ने छात्रों को पोक्सो एक्ट के बारे में भी विस्तार से बताया, इसके अलावा छात्राओं और महिलाओं को साइबर क्राइम के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे नंबर जो अनजान हो उन्हें जहां तक हो सके रिसीव नहीं करें, खास तौर पर उन्होंने +91 से शुरू होने वाले नंबरों के अलावा अन्य किसी भी नंबर को किसी भी हाल में रिसीव नहीं करने के लिए कहा, उन्होंने बताया कि उनके सभी मिलने वालों के नंबर वे लोग नाम के साथ पूरी तरह से मोबाइल में सेव करें। टीम ने महिलाओं को 9530431568 तथा 9530431569 नंबर को कालिका यूनिट के नाम से सेव करवाते हुए कहा कि आप कभी भी कॉल कर सकते हैं।
यूनिट की पदाधिकारी ने बताया कि उन्हें कई बार शिकायतें मिलती रहती हैं। जिस पर पार्क में जाकर वहां बैठे लोगों से भी पूछताछ करती हैं। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी विडंबना यह है कि यहां कम उम्र की लड़कियां अन्य किसी लड़कों के साथ पहुंच जाती हैं। उनके परिवार वाले कोई भी ध्यान नहीं रखते, ऐसे में तुरंत ही उन्हें समझा बुझाकर पार्क से बाहर कर घर के लिए रवाना करना पड़ता है, इन लड़कियों के मोबाइल नंबर एक डायरी में नोट कर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इसकी सूचना दी जाती है।