सवाई माधोपुर। जिले में नगर परिषद की कार्यवाहक सभापति मेघा वर्मा बुधवार को अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। इसे लेकर नगर परिषद परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करने के बाद मेघा वर्मा कार्यभार ग्रहण करेंगी।
उल्लेखनीय की वार्ड नंबर 23 की पार्षद मेघा वर्मा को डीएलबी डायरेक्टर कुमार पाल गौतम ने सोमवार को एक आदेश जारी कर अगले 60 दिन के लिए सवाई माधोपुर नगर परिषद का कार्यवाहक सभापति नियुक्त किया है।
2 महीने जेल में रहे थे पूर्व सभापति
बता दें कि 31 मार्च 2023 को राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर नगर परिषद के तत्कालीन सभापति विमल चंद्र महावर को निलंबित कर दिया था। महावर 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार हुए थे। इस दौरान वह करीब 2 माह तक जेल में रहे। जमानत मिलने के बाद सभापति ने फिर से कार्यभार ग्रहण कर लिया था। जिसे लेकर नगर परिषद के पार्षदों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। याचिका की सुनवाई 6 अप्रैल 2023 को होनी थी। इससे पहले ही राज्य सरकार ने 31 मार्च को आदेश जारी कर सभापति विमल चंद महावर को निलंबित कर दिया था।
एक महीने तक खाली रहा था पद
जिसके एक माह तक यह पद खाली रहा। फिर राज्य सरकार की ओर से आदेश जारी कर राजबाई वर्मा को नगर परिषद का सभापति नियुक्त किया है। राजबाई बाई का कार्यकाल 9 दिसम्बर 2023 को पूरा हो गया था। चुनाव के चलते सरकार की ओर से किसी से नियुक्ति नहीं की गई। जिसके बाद रमेश चंद बैरवा को सवाई माधोपुर नगर परिषद का कार्यवाहक सभापति नियुक्त किया गया था। आदर्श आचार संहिता हटने के बाद जून 2023 में सुनील कुमार तिलकर को कार्यवाहक सभापति बनाया गया था। इनके कार्यकाल को 3 बार विस्तार मिला था। जिसके बाद वार्ड नंबर 23 की पार्षद को अगले 60 दिनों के लिए कार्यवाहक सभापति नियुक्त किया है।