झालावाड़। जिले के भवानीमंडी ब्लॉक क्षेत्र में मंगलवार को स्कूली बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया गया। साइकिल मिलने पर बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान छा गई। प्रिंसिपल पूरी लाल मेघवाल ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल गणेशपुरा गरनावद ब्लॉक भवानीमंडी में पीईईओ मोड़ूलाल मीणा, व्याख्याता रामकन्या, वरिष्ठ शिक्षक संपूर्णानंद, जनप्रतिनिधि एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कक्षा 9 की 58 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरित की। साइकिल मिलने पर छात्राओं के चेहरे खिल गए।
प्रिंसिपल पूरी लाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों से स्कूल आने जाने वाली अधिकांश बालिकाओं को स्कूल की दूरी अधिक होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस परेशानी को देखते हुए कई बालिकाएं स्कूल छोड़ देती है। ऐसे में आज सरकार की योजना के तहत साइकिल मिलने पर उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है।