झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देश पर आगामी 19 से 24 दिसंबर तक गुड गवर्नेंस वीक के तहत ‘प्रशासन गांवों की ओर‘ अभियान चलाया जाएगा। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान के तहत सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित कर जन शिकायतों के निस्तारण एवं विभिन्न विभागों की ओर से दी जा रही सेवाओं की जानकारी तत्काल प्रदान कि जाएगी।
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से इससे पहले भी ग्रामीण इलाकों और शहरी क्षेत्र में प्रशासन गांवों के संग और शहर के संग अभियान चलाया जा चुका है। इसमें कई सरकारी विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी एक जगह होने से आम जनता से जुड़े कामों को पूरा होने में राहत मिलती है, ऐसे में सरकार ने एक बार फिर से यह अभियान शुरू किया है।