भीलवाड़ा। जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक सफाईकर्मी युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार शाम देर तक जब युवक कमरे से नहीं निकला तो परिजन ने दरवाजा खटखटाया। जवाब नहीं आया तो खिड़की से देखा। युवक पंखे से लटका हुआ था।
इसके बाद परिजन ने पड़ोसियों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ युवक को फंदे से उतारा और तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रकाश चंद्र प्रकाश ने बताया- थाना क्षेत्र के कीर्ति नगर में रहने वाले एक युवक किशन स्वामी उर्फ गोपी (21) पुत्र भैरूरंगदास ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। किशन सफाई कर्मचारी था।
चाय पीकर कमरे में सोने गए था
परिजन ने बताया- किशन बुधवार शाम 4 बजे चाय पीकर अपने कमरे मी सोने चला गया। रात 8 बजे तक भी जब वो उठकर नहीं आया तो उसे उठाने कमरे में पहुंचे। काफी आवाज लगाने के बाद भी उसने दरवाजा नहीं खोला।
परिजन ने खिड़की में से झांक कर देखा तो किशन साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से झूल रहा था। चीख पुकार सुनकर वहां पड़ोसी पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ कर किशन को फंदे से उतारा। उसे महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार सुबह हॉस्पिटल पहुंच परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द किया। फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।