अजमेर। जिले के अलवर गेट थाना क्षेत्र में महिला से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। महिला ने एक युवक पर उसके दस्तावेजों से अलग-अलग फाइनेंस कंपनियों से लोन उठाने और सोने-चांदी के जेवरात हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़िता की ओर से अलवर गेट थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार कल्याणी पुर निवासी बबली पत्नी मनीष ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। महिला ने शिकायत देकर बताया कि राजवीर नाम का व्यक्ति अपने आप को पुलिस वाला बताता है। उसने लोन दिलाने के नाम पर उसके सारे दस्तावेज ले लिए। बाद में उन दस्तावेजों से कई फाइनेंस कंपनियों से लोन ले लिया।
पीड़ित महिला ने बताया कि इसके साथ ही उसके सोने व चांदी के जेवरात भी अपने पास रख लिए। इसके साथ उसके डॉक्यूमेंट और एटीएम कार्ड भी आरोपी के पास है। आरोपी ने उसके और उसके पति की आईडी से कई लोन लेकर किस्त भर रहा था। लेकिन अब उसने किस्त भरना बंद कर दिया।
इसके कारण फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी घर आकर उन्हें परेशान कर रहे हैं। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने कई महिलाओं के साथ इस तरह वारदात को अंजाम दिया है। उसे सूचना मिली कि अब तक वह 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर चुका है। अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।