बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकटतम सुपरविजन में दिनेश निपु. के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा चोरी करने व मोटरसाईकिल जलाने वगैरा के प्रकरण में वांछित मुलजिम सुरेश जो थाना सिवाना की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 05.12.2023 को प्रार्थी पारसमल ने एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि कुछ दिन पहले मेरे घर में चोर घुस गये जिन्होने मेरे घर में खड़ी बाईक नम्बर आरजे 39 एसए 5084 को जला दिया तथा मेरे घर से 3 लाख रूपये नगद, सोने की अगुठी, 3 तोड़ियों कि जोड़ी, 01 मरकली, 01 कन्दुरो और मेरे सारे कागजात जिसमें मेरे घर के पट्टे, एलआईसी बैंक के कागजात आदि थे, चुराकर ले गए। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 316 दिनांक 05.12.2023 धारा 457, 380, 436 भादसं. के तहत पंजीबद्ध कर अन्वेषण प्रारम्भ किया गया।
पुलिस कार्यवाहीः- प्रकरण उपरोक्त में वांछित मुलजिमानों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तकनीकी सहयोग एवं परम्परागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबीशें दी जाकर दिनांक 17.12.2024 को प्रकरण में वांछित मुलजिम सुरेश को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मुलजिमान से गहनतापूर्वक पूछताछ अनुसंधान जारी है।