भीलवाड़ा। सेन समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा द्वारा आयोजित होने वाले विवाह सम्मेलन के लिए अब तक 21 जोड़ो का पंजीयन हो चुका हैं सेन समाज सामूहिक विवाह समिति मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष बसन्त पंचमी को विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया जाता है जो अबकी बार 02 फरवरी 25 को हरनी महादेव में आयोजित करवाया जाएगा विवाह समिति सचिव सुरेश सेन कुंडिया ने कहा कि ये सामूहिक विवाह सम्मेलन 9 वा आयोजित होने जा रहा है जिसमें सामुहिक विवाह सम्मेलन में होने वाले विवाह घर जैसे वातावरण में सम्पन्न होंगे विवाह के हर रस्म रीति रिवाज जैसे बारात स्वागत , बडबढ़ाऊं भेजना, बिंद ख़ोतली के डोरा बंधवाना, बिंद आरती, तोरण,वरमाला,पवित्र अग्नि के विधि विधान से फेरे , वाटका रस्म,विधाई आदि सभी रस्में निभाई जाती हैं जिसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 31दिसम्बर है विवाह के इच्छुक जोड़ो के परिजन जल्द से जल्द पंजीयन करवाए।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

सेन समाज सामूहिक विवाह समिति में 21 जोड़ो का हुआ पंजीयन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान