Explore

Search

January 19, 2025 12:52 am


लेटेस्ट न्यूज़

करुणा क्लब  द्वारा  जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए ऊनी स्वेटर

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया कलां में ‘हर बच्चे को मिले राहत सर्दी से’ अभियान के तहत करूणा क्लब लांबिया कलां ने कक्षा 1 से 8 तक पढ़ने वाले हर जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को इस सत्र में सर्दी से बचाव का संकल्प लिया है। इसी क्रम में करूणा क्लब के तत्वावधान में  112 स्वेटर (जर्सी) वितरित किए गए।

करूणा क्लब प्रभारी अशोक कुमार सेन ने बताया कि संवेदना के सजग प्रहरी(गुप्त दानदाता) ने अपना नाम बताए बिना शिक्षा से जुड़े नौनिहालों को पढ़ाई से जुड़ाव बनाये रखने के लिए तथा प्रोत्साहनस्वरूप यह अनुपम भेंट देेने की इच्छा जाहिर की। समाज के भीतर ही ऐसे अनाम भामाशाहों के द्वारा उपलब्ध कराये गये स्वेटर का वितरण शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के कर कमलों से किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक द्वारा मनोनीत नवीन सदस्यों श्याम लाल माली एवं मोतीलाल जाट के अतिरिक्त परमेश्वर पारीक गोविंद सुथार, राजेन्द्र वैष्णव एवं सुनील जैन,महादेव गुर्जर ने अपने हाथों से स्वेटर पहनाकर संस्कारवान शिष्य के गुण अर्जित करने का आशीर्वाद दिया।

विद्यालय के संस्थाप्रधान दिलीप सिंह कानावत ने अतिथियों धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर व्याख्याता महावीर सुथार ,सतीश कुमार व्यास, कल्पना सक्सेना, वरिष्ठ अध्यापक अनिल कुमार व्यास, जगदीश चंद्र कुमावत, विमल कुमार खटीक, शिक्षक साथी मूलचंद वर्मा, आर्यन शर्मा, कुलदीप कुमार सैनी, अनीता मित्तल, नीलम वर्मा, दुर्गा छीपा, नीलम त्रिपाठी, सलमा बानो, शेर मोहम्मद उपस्थित रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर