बालोतरा। जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं अशोक जोशी आरपीएस, वृताधिकारी पचपदरा के निकट सुपरविजन में सुराराम उनि. थानाप्रभारी पचपदरा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन के प्रकरण में वांछित मुलजिम भरत जो थाना पचपदरा की टॉप-10 सूची में शामिल था, को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः- दिनांक 18.10.2024 को पुलिस थाना पचपदरा की पुलिस टीम द्वारा अवैध बजरी खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा डम्पर नं. आरजे 46 जीए 2099 को जब्त कर व चालक मेघाराम को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में पुलिस थाना पचपदरा पर प्रकरण संख्या 375 दिनांक 18.10.2024 धारा 303 (2), 61 (2) (ए) बीएनएस व 4/21 एमएमडीआर एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। गिरफ्तारसुदा मुलजिम से अनुसंधान कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
कार्यवाही पुलिसः- प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार मुलजिम मेघाराम से अन्वेषण पूछताछ की गई। आरोपी भरत द्वारा अपने स्टॉक से बजरी भरवाना बताने पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा वांछित आरोपी भरत को दस्तयाब कर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में गहनतापूर्वक अनुसंधान जारी है।