Explore

Search

October 15, 2025 11:57 am


लेटेस्ट न्यूज़

बिजौलिया में राजनैतिक भेंट चढ़ा तेजाजी चौक स्थित वर्षों पुराना सरकारी स्कूल, कांग्रेस सरकार में मिली 2 करोड़ 65 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति के बावजूद अभी तक भाजपा सरकार ने नहीं सुध, क्षेत्र के सैकड़ों अभिभावक प्राइवेट स्कूलों को मोटी फीस देने को हो रहे मजबूर

जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर के हाथ काटे : ऑफिस में घुसकर धारदार हथियार से किया हमला; 20 दिन पहले ही जेल से छूटा था

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बालेसर (जोधपुर)। जोधपुर में स्टोन कटिंग यूनिट के ऑफिस में घुसकर हथियारबंद बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के हाथ काट दिए। एक हाथ कोहनी के पास से कटकर पूरी तरह अलग हो गया। दूसरे हाथ को कोहनी और कलाई के पास से काट दिया।

घटना बालेसर थाना इलाके के कुई गांव में शुक्रवार शाम करीब 6 बजे की है। घायल हिस्ट्रीशीटर को इलाज के लिए जोधपुर के MDM हॉस्पिटल लेकर गए हैं। हिस्ट्रीशीटर 20 दिन पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था।

पहले गाड़ी को टक्कर मारी, फिर ऑफिस में घुसकर हाथ काटे

थाना इंचार्ज नरपत दान रतनू ने बताया- बेलवा गांव में रहने वाला भवानी सिंह इंदा (30) शुक्रवार शाम कैंपर गाड़ी में इंदा ग्राम पंचायत के कुई गांव में परिचित की स्टोन कटिंग यूनिट पर गया था।

शुक्रवार शाम 6 बजे बोलेरो में आए 4 बदमाशों ने भवानी की गाड़ी को टक्कर मारी। भवानी उन्हें देख गाड़ी से उतर कर यूनिट के ऑफिस की तरफ भागा। पीछे-पीछे हमलावर भी ऑफिस में घुसे। बदमाशों के पास धारदार हथियार थे।

बदमाशों ने भवानी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसके दोनों हाथ काट दिए। हथियार से शरीर पर दर्जनों वार किए। ऑफिस की फर्श पर खून बिखर गया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।

इसकी सूचना किसी ने बालेसर पुलिस को दी। बालेसर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से उसे जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डेढ़ साल पहले सरपंच पर किया था जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार भवानी सिंह जोधपुर के शेरगढ़ और बालेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर रहा है। उसके खिलाफ बालेसर और शेरगढ़ में कई मामले दर्ज हैं।

उसने 4 जुलाई 2023 को कुई सरपंच तिलोक सिंह पर जानलेवा हमला किया था। शेरगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ था। वारदात के बाद वह फरार हो गया था। बालेसर पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था।

जोधपुर डीएसपी और बालेसर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। बालेसर थाना इलाके के चाबा गांव में छुपे भवानी को पकड़ने जब पुलिस पहुंची थी तो उसने फायरिंग कर दी थी।

जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी थी। शेरगढ़ सीएचसी में उसका इलाज कराया गया था।

इंस्टाग्राम पर बनाई थी रील- मौत का डर नहीं

हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह इंस्टाग्राम पर एक्टिव है। उसने इस पर बहुत सी रील बनाकर डाल रखी हैं। हाल ही उसने एक रील इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। जिसमें वह कह रहा है- गलतफहमी निकाल देना, न जिंदगी से प्यार है और न मौत का डर।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर