बाड़मेर। बाइक पर 25 लाख का कैश लेकर जा रहे चाय व्यापारी भाइयों पर कार सवारों ने हमला कर दिया। आंखों में मिर्ची डाल दी और डंडों-लाठियों से सिर फोड़ दिया। इसके बाद बैग लेकर भाग निकले। लहूलुहान दोनों भाइयों ने खुद को संभाला और आसपास के लोगों को बुलाया। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और रातभर शहर की नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाश अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस के अनुसार, वारदात में कोई जानकार शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है।
मामला बाड़मेर शहर के कोतवाली थाना इलाके के माणक अस्पताल के पास का देर रात 9 बजे का है। मौके पर एसपी नरेंद्र सिंह मीना, एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी रमेश कुमार शर्मा, कोतवाली लेखराज सियाग मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे थे।
कोई जानकारी है लूट में शामिल: एसपी
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- देर रात 10 बजे लूट की वारदात की सूचना मिली थी। इसके बाद थाना इलाके की पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची। मीना ने बताया कि वे खुद भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली। घटना चाय के व्यापारी अशोक मालू (38) और उनके भाई संजय मालू (32) के साथ हुई। दोनों कृषि मंडी से कैश कलेक्शन लेकर अपने घर प्रताप जी की पोल जा रहे थे। इसी दौरान 4 से 5 कार सवारों ने उनपर हमला कर दिया।
एसपी ने बताया- इसके बाद रातभर पूरे जिले की नाकाबंदी की गई। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश कर रहीं हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल दोनों ने लूट की रकम 25 लाख बताई है। मौके से मिर्च पाउडर का खाली पैकेट मिला है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई जानकार ही है।
बाइक से नीचे गिराकर डंडे मारे
व्यापारी अशोक मालू ने बताया कि रात को दोनों भाई बाइक पर घर की तरफ लौट रहे थे। उनके पास 25 लाख रुपए से ज्यादा का कैश था जो बैग में रखा था। इस दौरान माणक हॉस्पिटल के पास वाली गली में पहले से तैयार कार सवार बदमाशों ने अचानक बाइक को रुकवाया। इसके बाद 3 बदमाश कार से बाहर निकले और हमारी आंखों में मिर्च डालकर बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद लाठी-डंडो से हमला कर दिया।
मालू ने बताया कि बदमाश हमारे सिर पर लाठियां मार रहे थे, इससे हमारे सिर में चोटें आई हैं। इसके बाद बदमाशों ने हमसे बैग छीना और कार में बैठकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने माणक हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां पर इलाज शुरू करवाया।