Explore

Search

August 4, 2025 5:43 pm


सीएम उमर अब्दुला को पसंद आया जैसलमेर : पटवा हवेली व सोनार फोर्ट देख बोले- संरक्षित ऐतिहासिक धरोहरों पर घूमना काफी अमेजिंग रहा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जैसलमेर। जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में हिस्सा लेने आए जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला को जैसलमेर काफी पसंद आया। अपनी जैसलमेर यात्रा के दौरान उन्होंने सोनार फोर्ट और पटवा हवेली का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर की तरह जैसलमेर में भी काफी खूबसूरती है। यहां खूबसूरती का अंदाज अलग है। हमारे यहां पहाड़ियां और बर्फ हैं, यहां रेगिस्तान है। हमारे यहां लकड़ी पर काम होता है, यहां पत्थर पर काम होता है।

इस तरह की संरक्षित की गई ऐतिहासिक इमारतों को देखना अपने आप में अमेजिंग है। दरअसल जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला 55वीं जीएसटी बैठक में हिस्सा लेने शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे थे। शनिवार को उन्होंने ऐतिहासिक शहर का भ्रमण किया। वे खुद ही जोधपुर से गाड़ी ड्राइव कर जैसलमेर आए हैं और यहां भी वे खुद ही ड्राइव कर सभी जगह पहुंचे।

सीएम ने खुद ही गाड़ी ड्राइव की

ऐतिहासिक सोनार फोर्ट और पटवा हवेली का भ्रमण कर उन्होंने कहा कि मैं अभी अपने साथियों से कह रहा था कि कुछ चीजें मिलती-जुलती हैं। यहां के पत्थर पर जो डिजाइन है, वैसा ही काम वहां अखरोट की लकड़ियों पर भी होता है। यहां आकर अच्छा लगा है, उम्मीद करता हूं एक बार फिर आने का मौका मिलेगा। यहां जैसे घर के बाहर खिड़कियां निकलती है, वैसा ही आर्किटेक्चर वहां भी मिलेगा। उन्होंने प्री-बजट मीटिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि बैठक में हमने कई सुझाव दिए हैं। उम्मीद करते हैं बजट में वह देखने को मिलेगा। उन्होंने जैसलमेर की पटवा हवेली और सोनार फोर्ट का भ्रमण कर लिखा- संरक्षित ऐतिहासिक धरोहरों पर घूमना काफी अमेजिंग रहा।

GST काउंसिल की बैठक में ले रहे हिस्सा

गौरतलब है कि GST काउंसिल की बैठक केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जैसलमेर में हो रही है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में भाग लेने के लिए हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, मेघालय के सीएम कोनराड संगमा, ओड़िसा के सीएम मोहन चरण माझी समेत कई उप मुख्यमंत्री भी जैसलमेर आए हैं। जीएसटी मीटिंग के लिए जैसलमेर के फाइव स्टार होटल होटल मेरियट के सभी 137 कमरे बुक किए गए हैं। इसके अलावा और भी कई फाइव स्टार होटलों के कमरे बुक किए गए है। शनिवार को दो चरणों में जीएसटी परिषद कि बैठक हो रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर