डूंगरपुर। जिले में ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाना पुलिस ने एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले 8 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। वहीं उनके कब्जे से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं। साइबर पुलिस थाने के थानाधिकारी गिरधारी सिंह ने बताया कि जिलेभर में साइबर ठगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में भंडारिया गौशाला के पास कुछ युवक मोबाइल लेकर बैठे हैं और चैटिंग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद साइबर थाने की टीम मौके पर पहुंची। 10 युवक मोबाइल पर बातें और चैटिंग कर रहे थे। मोबाइल चेक करने और पूछताछ करने पर सामने आया कि सभी 10 युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर देशभर में लोगों से चैट कर रहे थे और लड़कियां उपलब्ध कराने के नाम पर उनसे ठगी कर रहे थे। जिस पर पुलिस ने मौके से 8 युवकों को गिरफ्तार किया। वहीं 2 बाल अपचारियों को भी डिटेन किया। पुलिस ने बड़ौदा आसपुर निवासी पंकज पाटीदार और दिलीप पाटीदार, जसपुर बड़ौदा निवासी दर्शील पुरी गोस्वामी, रायना बड़ौदा निवासी मनीष पाटीदार, जसपुर साबला निवासी रोहित पाटीदार और रमेश पाटीदार, रायना दोवड़ा निवासी नरेश पाटीदार और भरत पाटीदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 18 मोबाइल, फर्जी सिम कार्ड और एटीएम कार्ड सहित एक कार भी जब्त की है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

लेटेस्ट न्यूज़
लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा सेवा संकल्प का निर्वाह आओ खुशियां बाटे
September 26, 2025
3:12 pm
Exploring Stocks Outside the Headlines
September 26, 2025
1:07 am

ठगी करने वाले 8 शातिर बदमाश गिरफ्तार : 18 मोबाइल और फर्जी सिम कार्ड बरामद, फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर कर रहे थे ठगी


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान