बाड़मेर। बाड़मेर पुलिस की फायरिंग रेंज के पास एक लावारिश हालात में पिकअप गाड़ी मिली। जिसमें दो मृत पशु मरे हुए मिले। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोगों की सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी सत्यप्रकाश मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने गाड़ी नंबरों के आधार पर मालिक से संपर्क किया।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी सामने आया है कि नगर परिषद के ठेकेदार की गाड़ी है। जो शहर में मृत पशुओं को ले जाने का ठेका लिया हुआ है। फिलहाल ठेकेदार व वाहन मालिक को बुलाया जा रहा है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
लावारिश में हालात में मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। देवीसिंह ने कहा कि सुबह चार बजे से यह गाड़ी खड़ी थी। सुबह करीब 9 बजे नजदीक जाकर देखा तो उसके दो मृत पशु मरे हुए थे। पिकअप गाड़ी है।
सदर थाने के इंचार्ज सीआई सत्यप्रकाश विश्नोई ने बताया- शनिवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस फायरिंग रेंज के पास सब्जी गाड़ा निकालने वाले देवीसिंह ने सूचना दी। कि लावारिश हालात में पिकअप गाड़ी पड़ी है। जिसमें दो बैल मृत हालात में गाड़ी में लोड किए हुए है।
हमने जब पता किया और नगर परिषद के अधिकारी का भी फोन आया। उनका कहना है कि मृत पशुओं का ठेका दिया हुआ है किसी व्यक्ति को। उसके ओर से गाड़ी खड़ी हुई है। एक बार जांच पड़ताल कर स्थिति क्लियर कर ले तो उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।