Explore

Search

August 4, 2025 8:29 am


नहर का पानी चोरी करते पकड़ा : पंप लगाकर कर की जा रही थी पानी की चोरी, किसानों ने मौके पर पकड़ा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव 16 एच घनजातियां में ट्रैक्टर के पंखे का उपयोग कर पानी की पंपिंग करने और नहरी पानी की चोरी का मामला दर्ज हुआ है। किसानों ने यहां नहर किनारे एक व्यक्ति को पानी चोरी करते दिखा। इस पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी और मौके पर अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई करवाई। गंगनहर के प्रोजेक्ट चेयरमैन हरविंद्रसिंह ने बताया कि गांव 16-17 एच घनजातियां के आसपास किसान नहर किनारे जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक ट्रैक्टर की आवाज सुनाई दी। इस पर नजदीक जाकर देखा तो ट्रैक्टर के जरिए पंपिंग कर नहर का पानी उठाते एक व्यक्ति मिला।इस पानी को पाइप के जरिए पास की डिग्गी में भरा जा रहा था। इस पर किसानों ने संबंधित को रोका और सिंचाई विभाग को सूचना दी। मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया। अधिकारियों ने घटना स्थलका जायजा लिया। श्रीकरणपुर की एईएन रेखा कुमारी की ओर से इस संबंध में गांव 17 एच के गुरवरणसिंह पुत्र नाजमसिंह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर