धौलपुर। जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने 19 फरवरी को महिला के साथ हुई ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी ने महिला को फोन कर महिला के पति को देने के लिए पैसों की मांग की थी। जिसके बाद महिला ने आरोपी को ऑनलाइन पैसे दे दिए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र रावत ने बताया कि 19 फरवरी 2024 को जेल रोड की रहने वाली महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसे फोन कर उसके पति को पैसों की जरूरत बताते हुए 5500 रुपए मांगे थे। पति की जरूरत को देखते हुए महिला ने आरोपी के खाते में 5500 रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद महिला ने जब पैंसों को लेकर पति से पूछताछ की, तो उसे ठगी की वारदात का पता चला।
कोतवाल ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामले की गहनता से जांच की गई। जिस मामले में आरोपी राहिल (22) पुत्र फजरू निवासी दुदावल थाना नगर जिला डीग को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।