अजमेर। जयपुर में हुई घटना पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने घटना को दुखद बताते हुए इसे काला दिन बताया और कहा कि मृतकों के प्रति सरकार की पूरी संवेदना है। नियम अनुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शनिवार को अजमेर में विकास कार्यों के शिलान्यास के दौरान यह बात कही।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि निश्चित रूप से यह घटना पीड़ा दायक और दर्दनाक है। कल का दिन हमारे लिए काला दिन यदि मैं कहूं अतिशयोक्ति नहीं होगी। अस्पताल गया था और सबसे मिलकर बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं।
उस घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। घायल और दिवंगत हुए परिवारों को 13 लाख रुपए देने की घोषणा की है। जांच कमेटी निश्चित रूप से बताएगी कि आखिर इसका कारण क्या था। कारण आने के बाद ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता होगी तो उसे भी सुधारा जाएगा। अभी पहली प्राथमिकता यही है कि सभी घायलों को इलाज मिले और वह स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे।
उन्होंने कहा कि घायलों के जो परिजन आए हुए हैं तब तक उनके लिए निशुल्क रहने और खाने की व्यवस्था अस्पताल प्रशासन को करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो दिवंगत हुए हैं, ईश्वर उन्हें अपने स्थान पर ध्यान दें और जो लोग अस्पताल में है वह जल्दी ठीक होकर घर पहुंचे ऐसी प्रार्थना करता हूं।
37.96 करोड़ का विकास की दी सौगात
शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष अजमेर दौरे पर रहे। देवनानी ने पृथ्वीराज नगर स्थित उत्तर विधानसभा क्षेत्र को 37.96 करोड रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी। देवनानी ने बताया कि पृथ्वीराज नगर योजना एवं विजया राज्य सिंधिया नगर योजना में जल वितरण व्यवस्था के कार्य का शुभारंभ किया है। इस कार्य पर 27.47 करोड रुपए खर्च होंगे। इसी के तहत पृथ्वीराज योजना में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 3.97 करोड रुपए के कामों का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही अन्य विकास कार्यों का भी शुभारंभ किया है।