चौमूं। शहर के नगर परिषद कार्यालय के सामने शनिवार को शहर के आक्रोशित लोगों ने फिल्म पुष्पा 2 का विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंककर नारेबाजी की गई। लोगों ने आरोप लगाया की फिल्म पुष्पा 2 में चौमूं शब्द का बार-बार गलत मायनों से प्रयोग किया गया है।
इस मामले को लेकर चौमूं शहर के लोगों ने निर्माता निर्देशक और अभिनेता पर चौमूं शहर के लोगों की भावनाओं का आहत करने का आरोप लगाते हुए सेंसर बोर्ड से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई और फिल्म से चौमूं शब्द को हटाने की मांग की गई है। विरोध में नगर परिषद कार्यालय के सामने काफी संख्या में लोग एकत्रित हुए और पूतला जलाकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की गई।
रिटायर्ड कैप्टन पृथ्वी सिंह नाथावत ने बताया कि चौमूं का नाम काफी प्रसिद्ध नाम है और राजा महाराजाओं के समय से चला आ रहा है। शहर में एक महल चौमूं के नाम से काफी प्रसिद्ध है। इसके बाद फिल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशक ने चौमूं शब्द का बार-बार गलत तरीके से प्रयोग करके फिल्म में भावनाओं को आहत किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एडवोकेट राजेश गोरा ने बताया कि निर्माता निर्देशक और सेंसर बोर्ड से मांग की जाती है कि जल्दी इस फिल्म में चौमूं शब्द का नाम और जो प्रयोग किया जा रहा है। वह हटाया जाए अन्यथा चौमूं शहर वासी अपने मान सम्मान को कभी कम नहीं होने देंगे और आगे भी इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन बड़े स्तर पर किया जाएगा।